सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
25 जुलाई को होगा शनि ग्रहण
सोयत रोड़ स्थित श्री चिंता हरण बालाजी मंदिर के पुजारी पंडित विजय शर्मा के अनुसार=
सुसनेर नगर में स्थित गुरू के अनुसार विश्व में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है सामान्यत: हम सूर्य ग्रहण ओर चंद्र ग्रहण के बारे में ही जानते हैं। परंतु आकाश में अनेक खगोलिय घटनाऐ घटित होती हैं। इसके बारे में हमारा ज्ञान अल्पज्ञ होता है हिंदु पंचांग के अनुसार बताया है कि 25 जुलाई को दोप 01:30 से 02:28 तक शनि ग्रह चंद्र के पीछे ढक जाने से शनि ग्रहण होगा । चंद्र एवं शनि ग्रह का समागमी खगोलीय नजारा जहां दिखाई देगा। वहा इसे प्रच्छादन कहेंगे। और जहां दिखाई नहीं देगा वहा इस खगोलीय नजारे को युक्ति कहेंगे। इस खगोलीय घटना को चंद्र के साथ ग्रह या तारा का समागम कहते हैं। जिसमे एक आकाशीय पिंड द्वारा किसी दूसरे आकाशीय पिंड ढक लेने कि क्रिया होती हैं। जिस तरह सूर्य ग्रहण मे सूर्य को चंद्रमां ढक लेता हैं और चंद्र ग्रहण में सूर्य को पृथ्वी ढक लेती हैं। इस प्रकार अन्य ग्रहों के विषय में भी ऐसा होता रहता हैं। इस बार चंद्र के पीछे शनि ग्रह ढक जायेगा । और इसी घटना को शनि ग्रहण कहते हैं। जिसे आप अपनी आखों से देख सकेंगे।