सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
छात्र संगठन एसएफआई के कार्यकर्ताओ ने आज मंगलवार को क्षेत्र के राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में सफाई व्यवस्था, छात्राओं को किताब उपलब्ध करवाना, पुर्ण खेल सामग्री, नए भवन में महाविधालय संचालित करना व ठंडे पानी की व्यवस्था सहित अनेकों मांगो भरा ज्ञापन आज संगठन ने आयुक्तालय के नाम प्राचार्य को सौंपा। इस दौरान SFI पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश ज्याणी ने बताया की महाविधालय का नए भवन का लोकार्पण चुनाव से भी पहले हो गया परन्तु अभी तक 4 माह हो गए महाविधालय को नए भवन में संचालित नहीं किया गया है अगर इस सत्र में महाविधालय को नए भवन में संचालित नहींकिया गया तो हमें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा और उसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की रहेंगी, इसी के साथ SFI छात्रा नेता सुमित्रा तुनगरिया, मोनिका बाना व कांता भूवाल ने बताया की वर्तमान में यहां कॉलेज संचालित होती है यहां ना ठंडा पानी, ना ही पंखे है जिससे विद्यार्थी उमस भरी गर्मी में परेशान है, साथ ही अध्यापक नही होने से पढ़ाई सुचारू रूप से नही चलती है। इस दौरान महाविधालय से पूजा
कड़वासरा, यशोदा, उषा, तुलछा, तारा, बसंती सुथार, ममता बाना,सोना भूवाल, पूजा पारीक, वर्षा शर्मा, मोनिका पंवार,पूजा,शिल्पा,सुनीता,सरस्वती,तमन्ना,सरिता,ममता रैगर, ज्योती कंवर,पूजा,सानिया,प्रियंका,प्रीति,पूनम,पूजा,निर्मला, मेघवाल,मोनिका,ममता मेघवाल,पूजा,ममता तुनगरिया,ममता, लक्ष्मी गरवा,तारा तुनगरिया,जसोदा,हीरा,गोरा,गायत्री,पूजा, दिलदार,धापू,द्रोपती,चुकी,भगवती,अंकिता,पूजा शर्मा, आरती,आईना सहित बड़ी संख्या में छात्राए मौजूद रहीं।
एक बार फिर बढ़ी महात्मा गांधी स्कूलों में आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इतनी तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
प्रदेश के सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रिक्त पड़े पदों के लिए आवेदन करने वाले टीचर्स को अब 22 जुलाई के बजाय 25 जुलाई की रात बारह बजे तक ऑनलाइन आवेदन की छूट दी गई है। कम आवेदन आने के कारण लास्ट डेट में बढ़ोतरी की गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की ओर से जारी आदेश में महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल, स्वामी विवेकानन्द राजकीय आदर्श स्कूल और सभी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसकी लास्ट डेट 22 जुलाई तय की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 25 जुलाई कर दिया गया है। जिन टीचर्स ने पहले आवेदन किया हुआ है, उन्हें अब नए सिरे से आवेदन की जरूरत नहीं है। जिन टीचर्स ने आवेदन सबमिट नहीं किया है, उन्हें अब आवेदन को 25 जुलाई तक सबमिट करने का अवसर मिल गया है। माना जा रहा है कि कई जिलों में आवेदन काफी कम आए हैं, ऐसे में एक बार डेट्स में बढ़ोतरी की गई देश के सरकारी स्कूलों में सेशन शुरू हो चुका है लेकिन अब तक टीचर्स नहीं पहुंच सके हैं। खासकर बीकानेर के महात्मा गांधी स्कूल में रिक्त पदों के चलते पढ़ाई बाधित हो रही है। बीकानेर के मुरलीधर व्यास नगर और सूरसागर स्थित अंग्रेजी माध्यम स्कूल में स्टूडेंट्स ज्यादा है लेकिन यहां भी कई पद रिक्त पड़े हैं।
कक्षा पांचवीं और आठवीं पूरक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, देखें समय-सारणी
कक्षा पांचवीं और आठवीं पूरक परीक्षा का टाइम घोषित किया गया है। कक्षा पांचवीं की पूरक परीक्षा 25 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई को समाप्त होगी। वहीं आठवीं की पूरक परीक्षा 25 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई को समाप्त होगी।
आधार कार्ड अपडेट की अंतिम तिथि बढ़ाई, इस तारीख तक कर सकेंगे निःशुल्क अपडेट
यूआईडीएआई द्वारा माई आधार पोर्टल पर निःशुल्क दस्तावेज अपडेट करने की अंतिम दिनांक को बढ़ाकर 14 सितंबर की गई है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड धारक जिनके आधार कार्ड 10 वर्ष पूर्व मे बने हैं, वे आधार नामांकन केन्द्र अथवा माई आधार पोर्टल से दस्तावेज अपडेट कर सकते हैं। आधार कार्ड धारक सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल में एड्रेस ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। संयुक्त निदेशक ने बताया कि 14 सितम्बर तक दस्तावेज अद्यतन का कार्य कार्ड धारक द्वारा पोर्टल पर निःशुल्क किया जा सकता है।