नवीन तिवारी पत्रकार
हरदोई पुलिस को मित्र पुलिस एवं स्वच्छ छवि बनाने के प्रयास में युद्ध स्तर पर जुटे हैं नवागत पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन
हरदोई में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात ही अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को दिया था दो टूकनिर्देश
यदि भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए तो होंगे निलंबित और भेजे जाएंगे जेल
परिणाम है सामने
पुलिस कप्तान के निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में अब तक दो सिपाहियों और दो दरोगा हो चुके हैं निलंबित और उनके विरुद्ध दर्ज हो चुका है भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा
पाली थाना के दरोगा के निलंबन के बाद अब कासिमपुर थाने के गौसगंज चौकी प्रभारी अभय कुमार सिंह को एसपी ने किया निलंबित
शिकायतकर्ता से अपने पे फोन पर रुपया ट्रांसफर करने का आरोप सी ओ संडीला की जांच में पाया गया सही,
चौकी का चौकी इंचार्ज का हो गयानिलंबन
वहीं मल्लावां थाना के आरछी सौनू फौजदार को भी 17000हजार रिश्वत के मामले मे एसपी हरदोई नीरज कुमार जादौन ने किया निलंबित पीड़ित की रिपोर्ट पर जांच सीओ बिलग्राम को सौंपी गई
पुलिस कप्तान ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों से पुनः कहा ऐसा कोई कृत्य ना करें जिससे हरदोई पुलिस की छवि हो धूमिल


















Leave a Reply