रिपोर्ट ललित नामदेव
दिनांक 23/07.2024
जिला ललितपुर जगह बानपुर
• 40 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित एक महिला गिरफ्तार।
• 1000 लीटर लहन किया नष्ट।
ललितपुर / बानपुर । पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रंम में थानाध्यक्ष सियाराम पटेल पुलिस बल के साथ गस्त पर थे ।
आबकारी टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही मे मुखबिर की सूचना पर कबूतरा डेरा खिरिया मिश्र मे अपने मकान के चबूतरा से एक नफ़र उमरबाई (54) पत्नी महेश कबूतरा नि.खिरिया मिश्र डेरा थाना बानपुर जिला ललितपुर को पुलिस हिरासत में लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त की कब्जे से एक प्लास्टिक की जेरीकेन मे करीब 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा 1000 लीटर लहन नष्ट किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त उमरवाई उपरोक्त के विरूद्ध मु.अ.स.190/2024 धारा 60 (1) EX .Act पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में – थानाध्यक्ष बानपुर सियाराम पटेल, प्रशांत कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तीन, कांस्टेबल मनीष कुमार थाना बानपुर, कांस्टेबल 752 प्रशांत कुमार, महिला कांस्टेबल प्रियंका शामिल रहे ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट