ललितपुर,कवियों ने एक से बढ़कर एक काव्य पाठ किए प्रस्तुत, भारत माता की जय के लगाए जमकर नारे
बानपुर । महाराज मर्दन सिंह जूदेव की 146 वीं पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन कस्बा बानपुर के किले मैदान स्थित रामलीला मंच पर किया गया ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने महाराजा मर्दन सिंह एवं मां सरस्वती के चित्र अनावरण कर माल्यार्पण के उपरांत दीप प्रज्वलित किया ।
आयोजित समिति द्वारा मुख्य अतिथियों को माला पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया गया । उपरांत कस्बा बानपुर के शिक्षकों का आयोजक समिति द्वारा सम्मान किया गया ।
इस दौरान कवि श्री बाबूलाल जी द्विवेदी, वृंदावन राय, सुरेश जयसवाल, अशोक व्याग्र, राम परमार, अजय उपाध्याय, संजय सदर । कवित्री अंशु धौकर, नीत जायसवाल, खुशबू तिवारी, आकांक्षा बुंदेला, महिमा माही सोनी । एक से बढ़कर एक कविताएं प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर मोनी महाराज, ब्लॉक प्रमुख कल्याण सिंह, जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर आशीष रावत, राजेश सोनी मड़ावरा, महेंद्र नायक, सहाबेन्द्र प्रताप सिंह गहरवार, सेवानिवृत शिक्षक मनोहर लाल पुष्पकर, डमरू लाल, दयाशंकर सोनी, केतन त्रिपाठी, दिनेश दीक्षित, डॉ.अमित भट्ट, विश्वजीत गौर, भगत सिंह, अमरकांत श्रीवास्तव, रामजी नामदेव, रूपांश नामदेव, पियूष नामदेव, विशाल नामदेव, प्रशांत पायक बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन अमित राजौरिया ने किया।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट
Leave a Reply