सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
विधायक ताराचंद सारस्वत ने राजस्थान विधानसभा में क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार खेल मैदान और क्षेत्र में ओधोगिक विकास के लिए रीको के लिए और अधिक जमीन आवंटित करने की मांग उठाई
श्रीडूंगरगढ विधायक ताराचंद सारस्वत ने राजस्थान विधानसभा में आज मांग संख्या 26,32 और 56 युवा मामले एवँ उधोग पर बोलते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल जी और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह का आभार व्यक्त किया। विधायक कहा कि युवा खेल मामलात तथा उद्योग पर वक्तव्य दिया तथा श्रीडूंगरगढ़ में युवाओं के विकास के लिए श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मल्टी प्रपज स्टेडियम की मांग उठाई और सरकार द्वारा खेल स्टेडियम बनाने पर जोर दिया। युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कौशल विकास केंद्र खोलने की मांग उठाई। सारस्वत ने बताया क्षेत्र के सैंकड़ों युवा राज्य स्तर व नेशनल स्तर पर विभिन्न खेलो में प्रतिनिधत्व कर चुके हैं आज समय की मांग हैं इनको पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाए जाएं जिससे की ओर अधिक संख्या में खेलो के माध्यम से अपना विकास कर और आगे बढ़ सके सारस्वत ने अग्निवीर योजना के लिए तहसील स्तर काउंसलिंग केंद्र खोलने की मांग उठाई। जिससे इस योजनाओं को लेकर फैल रही भ्रांतियां दूर की जा सके। सेना के अनुशासन के माध्यम से युवाओं का निर्माण होगा और देश के विकास में अपना योगदान करेंगे। विधायक सारस्वत ने परंपरागत खेलो को बढ़ावा के चौपड़,गुल्ली डंडा काला हाथी,कुश्ती,पहलवानी आदि के विकास के लिए मांग रखी। विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि युवा मेरे क्षेत्र की पूंजी है और मोदी जी के सपने फिट इंडिया को साकार करने के लिए युवाओं के सर्वागिण विकास की महती आवश्यकता हैं उद्योग पर चर्चा करते हुए विधायक सारस्वत ने सरकार से मांग रखी श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रीको द्वारा और अधिक जगह आवटिक होता है तो कृषि आधारित उद्योगों का निर्माण हो सकेगा और जिससे रोजगार के साधन हो सकेंगे। श्रीडूंगरगढ विधानसभा क्षेत्र में मूंगफली चना,बाजरा ग्वार, मोठ,सरसों आदि मुख्य फसलों का उत्पादन होता है मूंगफली की आवक सीजन में 50-60 हजार बोरी प्रतिदिन होती हैं। पर रीको के आभाव में उद्योगों की कमी से किसानों को अपनी फैसले बाहर भेजनी पड़ती हैं जिससे तहसील को राजस्व का नुकसान तो होता ही है साथ किसानों को अधिक खर्चा उठाना पड़ता हैं।
विधायक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा क्षेत्र के लखासर गांव में पोटाश का खनन शुरू करने और इसके ऊपर अधिक काम करने की आवश्यकता है पोटाश का उपयोग और कामों के अतिरिक्त यूरिया में होता हैं नैनो यूरिया बनाने में मदद मिलेगी। पोटाश के खनन से भारत की बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में कार्य कर सकेगी जिससे क्षेत्र में विकास के साथ साथ समृद्धि भी आएगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि आधुनिक प्रकल्पों जैसे ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र , नैनो यूरिया छिड़काव आदि संभावनाओं को लेकर कोशल विकास केंद्र स्थापित किया जाएं साथ ही सोलर से जुड़े प्रोजेक्ट, वाहन रिपरिंग आदि कोर्स से युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएं जिससे युवा व्यवसाय प्रारंभ कर पाएंगे। और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के अवसर प्राप्त होंगे। विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा युवाओं को बेरोगारी भत्ते के नाम पर ठगा गया और रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं करवाए गए आज आवश्यकता हैं युवाओं के लिए नए रोजगार सृजित किए जाएं।