जगन्नाथ पासवान हजारीबाग
-
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता 26 जुलाई को करेंगे पदमा स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन।
- पदमा . पदमा सीएचसी के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के लिए बरही विधायक स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिले. मंत्री ने उद्घाटन के लिए 26 जुलाई का समय दिया है. मंत्री से मुलाकात के बाद विधायक उमाशंकर अकेला ने बताया कि वर्षों से अधुरा पदमा सीएचसी भवन को पूरा कराने और पदमा स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी का दर्जा देने पर पदमा प्रखंड वासियों की ओर से मंत्री जी को बधाई दिया हुं. साथ ही उसके विधिवत उद्घाटन कर जनता को स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने का मांग किया. मंत्री जी 26 जुलाई को शाम चार बजे उद्घाटन करने पदमा पहुंचेंगे .