रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
जिला बैतूल
स्वाध्यायी छात्रों की परीक्षा केंद्र में बदलाव की मांग
राजेश सरियाम ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, समस्याओं का समाधान करने की अपील
बैतूल। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के स्वाध्यायी (प्राइवेट) छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र की सुविधा को लेकर राजेश सरियाम ने मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले के ग्रामीण इलाकों के छात्रों को हो रही कठिनाइयों का विस्तृत उल्लेख किया गया।
ज्ञापन के अनुसार, वर्तमान में स्वाध्यायी छात्रों के परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय पर निर्धारित किए जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से बैतूल मुख्यालय तक की दूरी लगभग 100 किलोमीटर या अधिक होती है, जिससे छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने में कठिनाई होती है। परिवहन की अपर्याप्त सुविधाओं और आर्थिक तंगी के कारण कई छात्र समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे वे परीक्षा देने से वंचित रह जाते हैं।
राजेश सरियाम ने बताया कि इस समस्या के कारण कई बार छात्र दुर्घटनाओं का शिकार भी हो जाते हैं। ज्ञापन में इस बात पर जोर दिया गया है कि परीक्षा केंद्रों को संकुल या विकासखंड स्तर पर निर्धारित किया जाए, ताकि छात्रों को इन समस्याओं का सामना न करना पड़े। इससे न केवल बैतूल जिले बल्कि अन्य जिलों के गरीब और आदिवासी छात्रों को भी लाभ मिलेगा। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि वे इस गंभीर समस्या पर विचार करें और स्वाध्यायी छात्रों को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।