सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कस्बे के डागा भवन बिग्गाबास में आज 22 जुलाई को
डोर टू डोर सेवा समिति,श्रीडूंगरगढ़ की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि संघ की रवानगी दिनांक 31/08/2024 को सुबह 07.00 बजे रामदेवजी के मन्दिर से होगी। संघ के व्यवस्थापक संजयकुमार करनाणी ने बताया कि संघ की रवानगी से लेकर संघ के रामदेवरा पहुंचने तक एवं रास्ते की समुचित व्यवस्था के लिए अलग अलग समिति सदस्यों को दायित्व दिया गया। बैठक में चैनरूप सिखवाल, महावीर प्रसाद जांगीड़, सत्यनारायण छापोला, किशन बासनीवाल, मुकेश प्रजापत, हनुमान बिहानी, मघराज मूंधड़ा, महेश सिखवाल, श्रीभगवान झंवर, लालचंद शर्मा, शशिकांत गट्टाणी, गणेश ओझा, जीतू सिन्धी, ओमप्रकाश छापोला, परमेश्वरलाल गोदारा, अनिल सिन्धी, सुनील सिखवाल, किशोर मारू, गोपाल नाई, रामवतार शर्मा, रमेश शर्मा, शांतिप्रकाश माहेश्वरी, त्रिलोक रेगर और विनोद माली (हंसराज) सहित समिति सदस्य उपस्थित रहे।