हरदोई सवायजपुर थाना क्षेत्र के कन्हारी गांव में चकरोड किनारे धान के खेत मे एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है।जिसकी दो दिन पहले पाली थाने में गुमसुदगी दर्ज हुई है
जानकारी के अनुसार पाली के मोहल्ला सुलह सराय निवासी राममोहन वाजपेयी ने बताया है कि उनके पिता अमरनाथ वाजपेयी रविवार को अपने घर से रूपापुर क्षेत्र के उवरिया में अपनी साली मधु के घर पर जाने के लिए साइकिल से निकले थे।लेकिन शाम तक उवरिया न पहुचने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी थी लेकिन कहीं कोई जानकरी नही मिल पाई।कोई पता न चलने पर राममोहन ने सोमवार को पाली थाने पर अपने पिता की गुमसुदगी दर्ज करायी।तभी सवायजपुर थाना क्षेत्र के कन्हारी गांव के पास चकरोड किनारे एक धान के खेत मे अमरनाथ का फूला हुआ शव पड़ा हुआ मिला।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है।
Leave a Reply