सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह की रिपोर्ट
Mo 9580757830
सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगांव के नगपुर में बिती रात्रि में घर में सो रही लड़की जोती कुमारी पुत्री रामराज उम्र 15वर्ष घर में चारपाई पर सो रही थी शोते समय उसके पिठ में काटने जैसा महसुस हुआ फ़िर बगल में सो रही अपने माता से बताई की हमारे पिट में कुछ काट लिया उसके बातों को इग्नोर कर दिया गया कुछ ही देर में अचानक जमिन पर गिर पड़ी उसके बाद 108 एम्बुलेंस से वैनी सी एच सी पर लाया गया जहां पर डाक्टरों ने हालत गंभीर देख ज़िला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जिला हास्पिटल पर उपचार के दौरान 12 बजे दिन में मृत हो गयी जिसकी शुचना ग्राम प्रधान ओमप्रकाश के द्वारा रायपुर थाना प्रभारी को दिया गया मौके पर पहुंच थाना प्रभारी लाश को कब्जे में लेते हुए पंच नामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला हास्पिटल के लिए भेजा दिया गया।
Leave a Reply