• श्रावण मास के पहले सोमवार को मंदिरों मे उमड़े श्रद्धालु , गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे।
ललितपुर/बानपुर— भगवान शिव का पवित्र श्रावण मास 22 जुलाई से प्रारंभ हो गया है । प्रथम सोमवार को सुबह से ही मंदिरों में शिव भक्तो का तंता लगा रहा शिव मंदिरों मे ॐ नमः शिवय, हर हर महादेव के जयजयकार हो रहे थे ।
श्रद्धालुयों ने भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर धतूरा, बेलपत्रि, शिवि, फूल चढ़ कर पूजा अर्चना की । श्रद्धालुओं ने व्रत रख कर सुख समृद्धि की कामना की । कस्बे के बजरंग मंदिर,किले मैदान स्थित मोती सागर,राधा कृष्ण खेरापति अस्पताल के नर्वदेश्वर मन्दिरों मे विशेष जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई । मान्यता कि सनातन हिंदू धर्म में सभी महीने, नक्षत्र आदि पूज्य हैं और सभी महीनों व अतिथियों आदि के अधिष्ठात्री देवता भी होते हैं ।
इसी परंपरा में श्रावण मास संवत का पांचवा महीना पड़ता है। श्रावण मास के अधिष्ठात्री देवता भगवान महादेव हैं। इसलिए श्रावण में भगवान शिव जी की पूजा सभी श्रद्धालु बड़े ही श्रद्धा भाव से करते हैं।
इस पवित्र महीने में शिव पुराण की कथा सुनना भी अत्यंत श्रेष्ठ माना गया है। उन्होंने कहा कि जो शिव कथा सुनते हैं भगवान गौरी शंकर उस श्रोता के हृदय में आकर के विराजमान हो जाते हैं । इस श्रावण मास मे पांच सोमवार पड़ेंगे। श्रावण माह को देखते हुए थानाध्यक्ष सियाराम पटेल के नेतृत्व में शिवालय एवं मंदिरों में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।
Leave a Reply