जिला ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश
एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय प्रेमपुरा में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
खिलचीपुर। मंत्री परिषद की बैठक मे माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा 01,07, 24को दिए गए निर्देश के परिपालन मे राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रदेश के समस्त शासकीय वा अशासकीय विद्यालयों मे निम्नानुसार 20और 21, जुलाई 2024 को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उसी के अनुसार एकीकृत शासकीय मा, वि, प्रेमपुरा में भी आयोजन हुवा, 20जुलाई को प्रार्थना स्थल पर गुरु पूर्णिमा महत्व एवम गुरु शिष्य संस्कृति पर प्रकाश डालते हुवे चर्चा की और प्राचीन काल में जो प्रचलित गुरुकुल व्यस्था थी जैसे रघुवंशी राम,,,,, चारो भाई,,, भगवान कृष्ण, सुदामा,,,,,गुरु कुल मे कैसे रहे शिक्षक आर के शर्मा द्वारा बच्चो को बताया और निबंध प्रतियोगिता भी रखी,,, दूसरे दिन रविवार, 21जुलाई 24को ,,शाला मे सर्व प्रथम मां शारदा के आगे दीप प्रज्वलित कर वीणा वादनी मां सरस्वती कि स्तुति गाई गई फिर गुरुवंदना, माल्यार्पण कर प्रसाद वितरण किया गया छात्रों द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया फूलो द्वारा,, , अंत मे मेरे द्वारा बच्चो से कहा गया की माता सर्व प्रथम गुरु है फिर,, पिताजी दूसरे गुरु,, और जिनसे हैं हम विद्यालय मे सीखते है वह हमारे गुरु है जो हमे पढ़ना लिखना ,, सिखाते है संस्कार देते है रोजगार करने लायक बनाते है,, उनका सभी का आदर सम्मान करना हमारा फ़र्ज़ है और हमारे धर्म गुरु भी होते है जो हमे संस्कृति से जोड़ते हुवे,, धर्म पर चलने की सलाह देते है वो सब भी हमारे गुरु है,, याने जो अंधकार से उजाला की और ले जाए वही गुरु है,,,,,,, भगवान से मिलाने वाले भी गुरु ही तो हैं, इसलिए सब कहते है कि गुरु भगवान से भी बड़े है।

















Leave a Reply