सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बींझासर बड़ी ही दुःखद ह्रदयविदारक घटना सामने आई है। जहाँ दो भाइयों को खेत मे काम कर रहे मामा-भुआ के भाइयों की करंट लगने से मौत होने की खबर आई है। गांव की रोही में एक खेत मे दो ट्यूबवेल पर खारड़ा निवासी 25 वर्षीय आसुराम पुत्र राजूराम जाट व उसकी भुआ का लड़का कुचौर आगूणी निवासी मनोज जाट परिवार सहित कश्तकारी कर रहे थे। काम पुरा होने के बाद दोनो स्विच रूम की तरफ आये जहाँ सोमवार को आयी आंधी व बरसात के कारण 11 हज़ार लाइन का तार टूट कर ट्रांसफार्मर की जाली पर गिर गया। दोनो युवक आये और जैसे ही रूम के दरवाजे को छुआ तो आसुराम को करंट लग गया तथा उसे छुड़ाने के लिए मनोज ने उसे छुआ तो उसे भी करंट लग गया जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया की आसुराम का भाई पूरबाराम भी करंट लगने से घायल हो गया। जिसे पीबीएम ले जाया गया तथा उसका उपचार शुरु करवाया। मौक़े पर ग्रामीणों की भिड़ एकत्रित हो गई। एडिशनल एसपी प्यारेलाल शिवराण ने बताया की परिजनों द्वारा इस सम्बन्ध मे कोई मामला दर्ज नही करवाया गया है। दोनो शवो का दुःखद हालात मे अन्तिम संस्कार किया गया।दोनों की मौत से गांव में गममीन माहोल हो गया।