थाना गौरेला के मेडुका चौक पर खडी ट्रक से 320 लीटर डीजल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में जीपीएम पुलिस को मिली सफलता
साइबर सेल जीपीएम की मदद से घटना में प्रयुक्त कार एवं 200 लीटर डीजल समेत पकड़ाए सभी चारों आरोपी
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही: थाना गौरेला में दिनांक 18-07-2024 को प्रार्थी प्रकाश रजक पिता श्री राम लाल रजक उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बरबसपुर जिला अनूपपुर म.प्र. निवासी थाना गौरेला में एक आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.07.2024 को प्रार्थी की गाड़ी नं. CG10BQ5357 रामपुर से कोयला लोड करके चापा जा रही थी जहां रास्ते में मेढुका तिराहे में गाड़ी खड़ी करके ड्रायवर सो गया था। अज्ञात चोरों ने गाड़ी से टंकी तोड़कर 320 लीटर डीजल चोरी करके सेंसर को नुकसान पहुंचाया गया है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 252/24 धारा 305(C) BNS पंजीबद्ध कर अन्वेषण शुरू किया गया।साइबर सेल की टीम द्वारा उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिनाख्तगी करते हुए पतासाजी करने पर आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने अपने मेमोरेण्डम कथन में घटना दिनांक 12.07.2024 को संयुक्त रूप से गाडी नं. CG10BQ5357 से 200 लीटर डीजल चोरी करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त कार कमांक UP62AJ0025 एवं आरोपियो के संयुक्त कब्जे 200 लीटर डीजल पेश करने पर विधिवत जप्त किया गया है। आरोपियो के खिलाफ साक्ष्य संकलन कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:—
1.दुर्गेश कुमार कुशवाहा पिता गणेश प्रसाद कुशवाहा उम्र 32 साल
2.राहुल लोनी पिता राजा लोनी उम्र 25 साल साकिनान सेमरा थाना बुढार जिला शहडोल ग.प्र.
3.राम प्रकाश राठौर पिता सुखराम राठौर उम्र 35 साल साकिन सीतापुर थाना जिला अनुपपूर म.प्र.
4.सूरज कुमार गुप्ता पिता गुलाब चंद गुप्ता उम्र 31 साल साकिन समातपुर अनुपपुर म.प्र.