गौरेला पेंड्रा मरवाही भाजपा की विस्तृत जिला कार्यसमिति की बैठक हुई सम्पन्न,
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला भाजपा कार्यालय गौरेला में विस्तृत जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई,प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार आयोजित,जिला कार्यसमिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं का पंजीयन पश्चात सभा हाल में प्रारंभिक सत्र में वर्ग एवम संगठन गीत और वंदेमातरम का गायन किया गया। भारतमाता,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना कर बैठक का शुभारंभ किया गया।विस्तृत जिला कार्यसमिति की बैठक की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम,लगन,और उत्साह के परिणामस्वरूप हमने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में लगातार तीसरी बार भाजपा की एनडीए की सरकार बनाने में सफलता हासिल किया है।इस ऐतहासिक उपलब्धि में कार्यकर्ताओं सहित आम मतदाताओं का अविस्मरणीय योगदान है। जिला कार्यसमिति की बैठक के मुख्यवक्ता बेलतरा के पूर्व विधायक रजनीश सिंह ने देश प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में अहम योगदान देने वाले कार्यकर्ताओ के अथक परिश्रम,ऊर्जा और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इस बार मण्डल एवम बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओ के योगदान को सम्मान देते हुए,प्रदेश एवम जिला संगठन की बैठक में आमंत्रित कर नई पहल शुरू किया है। स्वतंत्र भारत के इतिहास में विरासत के रूप में देश की सत्ता पर एकक्षत्र राज करने वाली कांग्रेस ने,देश की आजादी में अमूल्य योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग तपस्या और बलिदान को सत्ता के मोह में नकारकर अपनी राजनैतिक महत्वकांक्षा को सर्वोपरि रखा था।
सन 2014 में देश मे कठिन और चुनोतीपूर्ण समय मे भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पहला लोकसभा का चुनाव लड़ा और गांव गरीब मजदूर किसान को समर्पित केंद्र में भाजपा की सरकार बनी। प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ सबका साथ विकास के संकल्प के साथ जो ऐतहासिक विकास और जनकल्याणकारी योजनाओ को पूरा करने का कार्य किया है उसी के परिणामस्वरूप हमने 2019 और अभी 2024 में लगातार तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने में सफलता हासिल किया है।देश प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में देवतुल्य कार्यकर्ताओ की अहम उल्लेखनीय भूमिका रही है।देश की जनता ने मोदी जी की दी हुई गारन्टी पर भरोसा जताते हुए जनादेश दिया है,और जनादेश का सम्मान हमारी प्राथमिकता है।भाजपा के जिला प्रभारी डॉ.जयप्रकाश शर्मा ने 15 जुलाई से 29 सितंबर तक की संगठनात्मक कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ को प्रदान किया।जिला कार्यसमिति की बैठक मे उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी के हम सदस्य है ये हम सभी के लिए गर्व और सम्मान की बात है,भाजपा के कार्यकर्ताओ सहित मतदाताओं का सम्मान करके हमने उनके दिए गए योगदान को अमूल्य धरोहर की तरह सँजो कर रखा है | कार्यकर्ताओ ने दिनरात परिश्रम कर प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओ को जनजन तंक पहुंचाया है।मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची ने कहा कि छोटा चुनाव हम सबकी लिए काफी परिश्रम और प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ कठिन चुनाव होता है।हम सभी एकजुट होकर हर सँघर्ष में अवश्य ही सफलता प्राप्त करेंगे। जिला कार्यसमिति की बैठक में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई प्रस्तावना संदेश देते हुए विधायक प्रणव मरपच्ची ने मोदी पिछली 10 साल की उपलब्धियो का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी की सरकार को यह जनादेश राष्ट्रीय,सांस्कृतिक और गरीब कल्याण के लिए किये गए कार्यो के लिए मिला है,विशेषकर धारा 370,अनुछेद 35 A, तीन तलाक,राममंदिर जैसे मुद्दों का समाधान केंद्र की मोदी सरकार की कार्यकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। आगामी निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि विगत 6 माह के अंतराल में हमने विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में कार्यकर्ताओं की समर्पण,मेहनत और आम मतदाताओ के जनसमर्थन से विजय हासील किया है।आगामी दिनों में त्रिस्तरीय पंचायतीराज और नगरीय निकायो का अहम चुनावो हमारे समक्ष चुनोती बनकर खड़ा है। इन चुनावों में बूथ स्तर तक के सभी जमीनी कार्यकर्ताओ की योग्यता और क्षमता का आंकलन होता है।बैठक के दौरान राजनैतिक प्रस्ताव का वाचन करते हुए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के जिला संयोजक मथुरा सोनी ने कहा कि भाजपा आज भरोसे का प्रतीक है, देश मे 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकलने की बात हो या 80 करोड़ लोगों तंक निशुल्क अनाज पहुंचाना हो,करोड़ो लोगो को आयुष्मान योजना से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की बात हो,4 करोड़ लोगों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की विकास कार्यो की उपलब्धि हमारे लिए गौरव की बात है। राजनैतिक प्रस्ताव का समर्थन शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रकाश नामदेव ने किया।राष्ट्रपति के अभिभाषण का पठन पूर्व साडा अध्यक्ष महेंद्र सोनी ने करते हुए कहा कि मोदी जी की सरकार की योजनाये विकास के साथ प्रगति को बढ़ावा देती है।मरवाही विधानसभा प्रभारी संजय अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव का विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए बताया की रीति नीति और सिद्धांतों पर कार्य करने वाली भाजपा की कथनी और करनी पर देश प्रदेश की जनता को पूर्ण विश्वास रहा है और भाजपा की सरकार में ही देश प्रदेश का सर्वांगीण विकांस का स्वप्न साकार होने की अपेक्षाएं जनता जनार्दन को है।
संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की देश की एकता अखंडता को चूर करने की मंशा धरी की धरी रह गयी।बैठक के प्रारम्भिक सत्र में जिला उपाध्यक्ष महामंत्री लालजी यादव द्वारा शोक सन्देश प्रस्तुत किया गया जिसमें विगत दिनों पार्टी कार्यकर्ताओ सहित पार्टी की विचारधारा से जुड़े वरिष्ठ जनों के दुःखद निधन का स्मरण करते हुए उन्हें 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की गई।बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।विस्तृत जिला कार्यसमिति की बैठक का संचालन जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री लालजी यादव ने किया। इस बैठक प्रमुख रूप से कल्लूसिंह राजपूत,कुबेर सर्राटी नीरज जैन,राजा उपेंद्र बहादुर सिंह,मुकेश दुबे,गीता गुप्ता,दिलीप यादव,राकेश दीक्षित,दयाचंद पोर्ते,रितेश फरमानिया, बृजलाल राठौर,तापस शर्मा,राजकुमार रोहिणी,छोटेलाल सोनी,किशन सिंह ठाकुर,लुसन राठौर,शंकरलाल चक्रधारी,रमेश तिवारी,श्रीकांत चतुर्वेदी,शरद गुप्ता,अरुण तिवारी,मनीष श्रीवास,कमलेश यादव,राजकुमार पूरी,कृष्णपाल सिंह ओट्टी,आयुष मिश्रा,अजय तिवारी,विष्णु चौरसिया,पारसमणी तंवर,आशीष पांडे,प्रताप मार्को,महाजन पोर्ते,समीरा पैकरा,विभा नहरेल,मनोरमा गुप्ता,राखी सिंह गहलोत,रानू नामदेव,श्याम मिलन राठौर,अंकुर गुप्ता,कुलदीप सिंह धीरज,अशोक पेंद्रो,विजय बघेल,आदित्य गुप्ता,पंकज श्रीवास्तव,पसचिन जैन,महेंद्र गुप्ता, आशीष गुप्ता,क्रांति दुबे,पवन त्रिपाठी,अंकुर विश्वकर्मा,संतोष तिवारी,द्वारिका सोनी,वेदराम कोल,इंद्रपाल तिवारी,भंवर सिंह कोवल,भूदार सोनी,पवन पैकरा कांति देवी भैना,हेमराज राठौर,संदीप गुप्ता दीपक शर्मा लखन तिवारी,चंद्रप्रकाश कौशिक,सहित अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।