संवाददाता चीफ रिपोर्टर रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
जीव जतन कल्याण ट्रस्ट द्वारा जल सेवा ट्रक टैंकर आपणों गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को सुपुर्द किया
आपणों गाँव श्रीडूँगरगढ़ SDGH सेवा समिति®️ को जीव जतन जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा ट्रक टैंकर रेगिस्तानी इलाकों के वन्य जीवों के जल सेवार्थ हेतु दिलवाया गया है उसका आज रविवार को गुरु पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त पर संस्कृत विद्यालय परिसर (हनुमान धोरा) में रखा गया जिसमे ट्रस्ट अध्य्क्ष जतन पारख कलकत्ता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए व स्थानीय प्रतिनिधित्व के रूप में निर्मल जी डागा उपस्थित रहे इसके साथ साथ आपणों गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की कार्यकारिणी व सभी सेवादार व सदस्यगण मोजूद रहे समाज सेवी रूपचंद सोनी ने कहा कि यह वाहन असंख्य जीवों की नित्य प्यास बुझाने की सेवा करेगा सेवा समिति अध्यक्ष मनोज डागा ने बताया के इस सेवा रथ के आगमन से वर्तमान में समिति के पास बीकानेर संभाग में सबसे ज्यादा सेवा वाहनों की श्रंखला वाली समिति बन गई है जिसमे 12000 लीटर का स्टैलियन 4×4 फायर फाइटर ट्रक, टाटा ट्रक टैंकर 713 जो 4×4 है व क्षमता भी 5200+ लीटर है व वर्ष 2019 से महिंद्रा बोलेरों क्विक एम्बुलेंस आपातकालीन दुर्घटनाओं में निःशुल्क सेवार्थ समिति द्वारा संचालित है, मारुति इको एम्बुलेंस जो वर्ष 2023 से न्यूनतम लागत में सेवार्थ रेफर रोगियों के लिए हर समय उपलब्ध रहता है।यह वाहन श्रीडूंगरगढ़ तहसील के साथ साथ लूणकरणसर क्षेत्र में भी वन्यजीवों की प्यास बुझाने के लिए काम मे लिया जावेगा व इसमें फायर फाइटर सिस्टम भी साथ में लगा हुआ है।