- संवाददाता हेमन्त नागझिरिया
अंजड-प्रत्येक व्यक्ति को जीवन के एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ,और उसे बड़ा भी करना चाहिए जैसे हम अपने परिवार व बच्चों से प्रेम करते है वैसे ही एक पौधे से भी हमारा उतना ही प्रेम होना चाहिए ,पौधे हमे जीवन दायिनी आक्जिन प्रदान करते है ,आज के इस भागदौड़ के जीवन मे आम आदमी ने अपनी भौतिक आवश्यकता के लिए कितने ही पौधे नष्ट कर दिए ,हमारा कर्तव्य है कि हम प्रकति के बीच संतुलन स्थापित करने का सर्वोत्तम प्रयास करे ,उक्त उदगार माननीय प्रधान एवम जिला न्यायाधीश महोदय श्री एम के जैन साहब ने न्यायालय परिसर अंजड़ में पौधा रोपण कार्यक्रम में पौधे रोपण के दौरान कही,,,उनके साथ उपस्थित विशेष न्यायाधीश श्री रहिष खान साहब ने भी पौधे लगाने के बाद कहा कि पौधे लगाने का कार्य तो बड़ा आसान है परंतु उसे बड़ा करना बहुत महत्वपूण है तो आप सभी मिलकर ऐसा प्रयास करे कि आपका यह कार्य एक मिसाल बन जाये ,इस वृहद आयोजन में सभी ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई,,,जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव श्री मानवेन्द्र पंवार ने भी अपनी सकिय उपस्तिथि दर्ज करवाते हुए पौधे लगाए जाएं और कहा कि पौधे एक गुरु के समान हमे अपना आशीर्वाद देते है,,,उक्त कार्यक्रम के विशेष मार्गदर्शक अंजड़ तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष और न्यायाधीश सोनल शर्मा मैडम और नयायाधीश नीरज कुमार सोनी ने उपस्तिथ सम्मानीय जज साहब को पूरे विश्वाश से कहा कि हम और हमारा न्यायालय परिवार आपके द्वारा दिये गए मार्गदर्शन से इन पौधे को बड़ा करेंगे आप लोगो की उपस्थिति से हमे जो प्रोत्साहन मिला है वो अतुलनीय है,,,कार्यक्रम में बड़वानी न्यायाधीश श्री विनय जैन और राजपुर न्यायाधीश स्मृति पटेल भी उपस्थित थी,इस पूरे पौधा रोपण के दौरान थाना ठीकरी थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह उनकी पूरी टीम के साथ और अंजड़ थाना प्रभारी गिरवर जलोदिया के निर्देशन में उनकी पूरी टीम का सराहनीय सहयोग रहा है,न्यायालय परिसर में किये जा रहे उक्त पौधारोपण कार्यक्रम में अभिभाषक संघ अंजड़ के सभी अधिवक्ता साथी और पूरा न्यायालय का स्टाफ अपनी सेवाएं देने के लिए हाजिर रहा ,,,कार्यक्रम के अंत मे सभी ने एक साथ संकल्प लिया कि वह इन पौधों को तो सींचेंगे ही साथ लोगो भी पौधा रोपण के लिए जागरूक करंगे ,