ब्यूरो चीफ बड़वानी हेमन्त नागझिरिया की रिपोर्ट
अंजड।पारधी समाज के लोगों ने अंजड़ के कल्कि देव मंदिर में एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक आगामी मांडव के ग्राम तारापुर में सत चंडीमाताजी के पूजन के संबंध में आयोजित की गई थी।
इस बैठक में अंजड़, , खरगोन, और राजपुर के समाजजन शामिल हुए। समाज के अध्यक्ष सुरेश पंवार, अंजड अध्यक्ष
किशोर सोन गरिया,राकेश नागझिरिया, मंशाराम नागझिरिया ,भगवान चौहान राजेन्द्र सोनगरिया कुंदन नागझिरिया,राजू चौहान,गणेश चौहान,विक्रम चौहान,सुनील सुनेर विजय सुनेर,अशोक सोंगरिया और कई अन्य समाजजन इस बैठक में उपस्थित थे।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सत चंडीमाताजी के पूजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा करना था। समाजजनों ने इस अवसर पर अपने विचार और सुझाव साझा किए और पूजन के लिए आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की।