Advertisement

शिवपुरी-ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ करवाई के लिए श्रीमंत सिंधिया जी की सख्त चेतावनी के बाद लगातार कार्रवाई जारी

https://satyarath.com/

ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ करवाई के लिए श्रीमंत सिंधिया जी की सख्त चेतावनी के बाद लगातार कार्रवाई जारी

7 लाख की स्मैक के साथ श्योपुर जिले का आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

राजस्थान की 35.64 ग्राम स्मैक को शिवपुरी बैचने ला रहा था

गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी

शिवपुरी-क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री माननीय श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने अपनी रिकार्ड मतों से जीत के बाद लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के समय जनता से किये गए अपने वायदे के अनुसार माफ़ियाओ पर कड़ा ऐक्शन ले रहे है। सिंधिया ने अब सीधा प्रहार शिवपुरी के ड्रग्स माफ़ियाओ पर करना शुरू कर दिया है।केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शिवपुरी में ड्रग्स माफ़ियाँओं के अत्यधिक सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हुई थी । केंद्रीय मंत्री ने इस विषय पर विशेष ध्यान देते हुए प्रशासन को सूचीबद्ध तरीक़े से ड्रग्स सप्लाई करने वाले सभी लोगों पर ऐक्शन करने के निर्देश दिए है।
इसी क्रम में आज शनिवार को देहात थाना पुलिस ने श्योपुर जिले के कराहल के रहने वाले एक आरोपी को 7 लाख रूपये के कीमत की 35.64 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि आरोपी राजस्थान से स्मैक की खेप को बैचने शिवपुरी आ रहा था। लेकिन देहात थाना पुलिस ने उसे शिवपुरी शहर की सीमा में घुसने से पहले ही पकड़ लिया।
देहात थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई ने बताया कि स्मैक की खेप शिवपुरी आने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पिपरसमा पानी की टंकी के पास ककरवाया जाने वाले कच्चे रास्ते की पुलिया के पास एक बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली थी। तलाशी में आरोपी के पास से 35.64 ग्राम स्मैक बरामद की थी। आरोपी ने अपना नाम भुजबल कुशवाह पुत्र शंकर कुशवाह (28) बताया था। पकड़ा गया आरोपी श्योपुर जिले के कराहल पनवाडा चौराहा का रहने वाला हैं। आरोपी राजस्थान से स्मैक की खेप को शिवपुरी बैचने लाया था। इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी भुजबल कुशवाह पुत्र शंकर कुशवाह के पास से 7 लाख हजार रूपये के कीमत की 35.64 ग्राम स्मैक सहित एक 60 हजार रूपये की बाइक जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं।
इस कारवाई में इनकी रही अहम भूमिका- निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात, उनि जे.बी. सिह बैस, उनि प्रियंका शुक्ला, प्रआर.201 सुनील भार्गव (विशेष भूमिका), आर. 511 बदन सिंह (विशेष भूमिका), आर. 182 दिनेश सिंह (विशेष भूमिका), प्रआर.570 विनय कुमार सिंह (विशेष भूमिका), प्रआर.342 मोहन सिंह चौहान, प्रआर. 499 देवेन्द्र सेन, प्रआर. 264 सुनील जाट, प्रआर. 255 हरिकृष्ण यादव, आर. 998 प्रशांत जादौन, आर. चालक 259 शरद यादव, आर. 708 रणवीर शर्मा, आर. 129 राघवेन्द्र सिह थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!