संवाददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
योग शिविर में शामिल हुए कस्बे के गणमान्य नागरिक
तुलसी सेवा संस्थान का किया आभार व्यक्त।
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में पिछ्ले तीन वर्षों से लगातार आयोजित नियमित योग शिविर के प्रभारी ओम योग सेवा संस्था के निदेशक योग एक्सपर्ट ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया शनिवार सुबह कस्बे के गणमान्य नागरिक हरि प्रसाद भादू, मुलचंद पालीवाल, प्यारेलाल सोनी, खियाराम सोनी, रामधन मीणा, पन्नालाल सारण, ओम प्रकाश गोदारा, राकेश कुमार पडिहार, दामोदर बोहरा, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, आदिल चोपदार, गुड़ियां नैन, महादेव सोनी, अन्नी देवी चौधरी, सुमित बाहेती, नारायण डागा, श्याम सुन्दर मूंधड़ा व सांय वाली क्लास के मातृ शक्ति पुष्पा जांगिड़, पुष्पा मीणा, दीपिका सुखीजा, अंजली सोनी, किरण डागा, प्रेम लता डागा, श्रद्धा मूंधड़ा, चंद्र मुखी घिंटाला, ध्रुवी वर्मा, भूवि वर्मा, बाल योगी अश्विनी सभी ने शानदार योग शिविर व व्यवस्था के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया।