विधायक के अथक प्रयास से पदमा स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी का दर्जा मिला।
पदमा. बीस सूत्री अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि पदमा स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण पिछले दस वर्षों से रूका था . 2019 में अकेला यादव के विधायक बनने के बाद सबसे पहले सत्र में इसपर सवाल उठाया गया . तब जाकर पदमा स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी का दर्जा मिला. इसके बाद फंड के अभाव में वर्षों से अधूरे भवन के निर्माण के लिए फंड आबंटित किया गया. आज भवन बनकर तैयार हो गया है. कुर्सी पर बैठे लोग अगर ठान ली और गांव के गण्यमन लोग भी अगर विधायक जी का साथ दे दे तो कोई भी काम ऐसा नहीं है जो नहीं हो सकता है। माननीय विधायक अकेला जी उद्घाटन की प्रक्रिया में लगे हैं . उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से समय मांगा है. संभवतः अगस्त माह के पहले सप्ताह में उद्घाटन होगा . इसी की तैयारी को लेकर अनुमंडलीय चिकित्सा प्रभारी डा ज्ञानी प्रकाश ने विधायक के निर्देश पर संवेदक के साथ नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करने आया है पदमा प्रखंड बनने के बाद ही इसे सीएचसी का दर्जा मिल जाना चाहिए था . परन्तु उस समय के जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण नहीं हो पाया . विधायक उमाशंकर अकेला पदमा प्रखंड वासियों को 24 घंटा स्वास्थ्य सुविधा मिले ,इसके लिए गंभीर है और निरंतर प्रयास कर रहे हैं । अगले माह से 24 घंटा सुविधा बहाल करना दी जाएगी। जिससे प्रखंड के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।