फोटो संलग्न २
सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम कांकेर (छत्तीसगढ़) भानुप्रतापपुर
लंबे इंतजार के बाद आ रहा एप्पी राजा का नया कॉमेडी सॉन्ग “रिंगा रिंगा”
कांकेर । एप्पी राजा के नए गीत “रिंगा रिंगा” की शूटिंग पूरी हो चुकी है जो की 21 जुलाई को एप्पी राजा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने जा रहा है। इस गाने की शूटिंग भानुप्रतापपुर के समीप ग्राम आमाकड़ा और संबलपुर में हुई। फिलहाल इस गीत का टीजर भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे अब तक दस लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। खासकर युवाओं में इस गाने को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा और अब उन्हें गाने की फुल वीडियो का बेसबरी से इंतजार है। ज्ञात हो कि एप्पी राजा हमारे प्रदेश के पहले ऐसे रैपर है जिन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में रैप की शुरुआत की थी और पिछले आठ वर्ष से लगातार वे कई सुपरहिट रैप सोंग्स दे चुके है जिस वजह से आज भी छत्तीसगढ़ी रैप इंडस्ट्री में एप्पी राजा सबसे अधिक लोकप्रिय है। वैसे तो आए दिनों इनके गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है पर बातचीत के दौरान एप्पी राजा ने बताया कि यह “रिंगा रिंगा” सॉन्ग बाकी रैप सोंग्स से बिलकुल अलग होने वाला है। इस गाने में एप्पी राजा के साथ मुख्य किरदार में नेहा भास्कर ने अभिनय किया है। इस गाने का संगीत स्वयं एप्पी राजा ने ही बनाया है तथा वीडियो की शूटिंग एवं एडिटिंग कोरबा के निवासी डायरेक्टर शिवम सेवन ने की है जिसमें उनके सहकर्मी भीष्म विश्वकर्मा की भी अहम भूमिका रही। एप्पी राजा ने बताया शूटिंग के दौरान देव नेताम एवं पूरे ग्रामवासियों का अत्यधिक सहयोग मिला जिसके लिए एप्पी राजा सभी का आभार व्यक्त करते है। उनके सारे दर्शक इस गाने की पूरी वीडियो 21 जुलाई को यूट्यूब पर देख पाएंगे और हर बार की तरह उन्हें विश्वास है कि यह गाना भी सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट की वजह बनेगा।