फिरोजाबाद,आगे जा रही कार में ,टक्कर मारी मौलाना की बाइक ने ,विवाद बढ़ा
सदर बाजार फिरोजाबाद में आगे जा रही कार में, बाइक ने टक्कर मार दी , कार चला रहे युवक ने बाइक देख कर चलाने की कही , बाइक सवार जामा मस्जिद के इमाम थे जो स्टेशन रोड स्थित मेगा मार्ट से अपने घर जा रहे थे , और कार युवक अंकित तेलंग पुत्र अनिल तेलंग था , मौलाना और युवक में विवाद बढ़ गया , कहासुनी से , गाली गलौज और फिर मारपीट शुरू हो गई
बाद में विशेष समुदाय के लोग इकठे होकर मौलाना के समर्थन में उस युवक को मारते हुए उत्तर थाने ले गए , और जिसकी लाठी उसकी भैंस की तर्ज पर युवक के खिलाफ तहरीर दी, और पुलिस पर कार्यवाही करने का दवाब बनाया
पुलिस ने जांच करके कार्यवाही का आश्वासन दिया है
विवाद वाली जगह पर कुछ संभ्रांत आपस में चर्चा कर रहे थे ,युवक की कोई गलती नही थी उसकी कार में टक्कर हुई , कार को नुकसान पहुंचा है युवक कुछ तो कहेगा
Leave a Reply