पठानकोट पंजाब, रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ — बार्डर से सटा और जम्मू कश्मीर & हिमाचल प्रदेश का प्रवेश द्वार शहर पठानकोट प्राईवेट हस्पतालों द्वारा दी जा रही सेवाओं के मामले में सच में बहुत भाग्यशाली है। शहर में सुविधाओं से लैस अच्छे और बड़े निजी हस्पताल हैं और उनके द्वारा आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के मरीजों को इलाज में व्यापक छूट भी दी जाती है। इस सामाजिक सेवा व्यवस्था के लिए हम अपने माध्यम से पठानकोट स्थित राज अस्पताल, डॉ ओमप्रकाश आईं इंस्टिट्यूट, सल्होत्रा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, डा पंकज शर्मा हस्पताल , डॉ के डी सिंह आई अस्पताल, गोराया मेडसिटी , रसवान आई & रैटिना केयर सेंटर, डा अन्नू स्किन हेयर & नेल क्लिनिक, डा एम महाजन टूथ केयर क्लिनिक, डेंटल वर्ड क्लिनिक, डा सुभाष वर्मा पैथ लैब , डाइटीशियन अपर्णा’स वेट लास & डाइट क्लिनिक और इंशात महाजन न्यूयो थैरेपी सैंटर का आभार व्यक्त करते हैं