ब्यूरो चीफ दीपक कुमार
उन्नाव-पत्रकार को पड़ोसी ने पीटकर किया घायल
उन्नाव। अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज के वार्ड संख्या 8 निवासी मानता प्राप्त पत्रकार राधेश्याम राजपूत ने पड़ोसी सोमेश, उसकी चाची और चचेरे भाई सानू पर बछिया बांधने के विवाद में जानलेवा हमला करने व सर फोड़ देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। दी गई तहरीर में पीड़ित पत्रकार ने बताया कि उसकी बछिया सरकारी जमीन पर बंधी हुई थी। वह घर पर मौजूद नहीं था। सुबह लगभग 7 बजे पत्रकार अपने घर पहुंचा तो पड़ोसी ने पीड़ित के घर पर आकर बछिया बांधने को लेकर विवाद शुरू कर दिया और पीड़ित पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे पत्रकार के सर पर गंभीर चोट आई है तथा उसका हाथ टूट गया। पीड़ित पत्रकार ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।