दबंगों के अवैध वसूली से परेशान गरीब ठेले वाले ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर लगाई गुहार,
सोनभद्र / विजय कुमार यादव
सोनभद्र रेणुकोट , दबंगों के अवैध वसूली से परेशान ठेले पर लाई चना चटपटी बेचकर अपना जीवन यापन करने वाले एक युवक ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला रेनकोट का है दुद्धी क्षेत्र निवासी पन्नालाल नामक एक युवक रेनुकूट के मुर्धवा बाजार के समीप बस स्टैंड के पास अपनी ठेले की दुकान लगाकर लाई चना चटपटी समान बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है लेकिन वही आस पास में निवास करने वाले कुछ दबंग सरहंग किस्म के लोगों को एक गरीब एससी जाति के युवक का खाना कमाना रास नहीं आ रहा है वे लोग पहले उस गरीब व्यक्ति से पर महीना दो से तीन हजार रुपए वसूलते रहे सिर्फ इस लिए की युवक के ठेले की दुकान दबंगों के घर के सामने थी उसी का धौंस दिखाकर अवैध वसूली करते रहे जब इस वसूली से तंग आकर गरीब ठेले वाले ने रूम भाड़ा पर लेकर दुकान खोला तब भी दबंग गरीब के पीछे पड़े रहे मकान मालिक से कहकर धर से बाहर निकलवा रहे हैं दबंगों के इस कृत्य से परेशान ठेले वाले ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
बताते चलें कि रोजगार के तलाश में गरीब शहर की ओर रुख करते है अपने परिवार के भरण पोषण के लिए वो अक्सर चहल पहल वाले स्थान पर रोड के किनारे ठेला लगाकर लाई चना आदि बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं लेकिन कुछ लोगों को गरीबों पर जुल्म ढाने अवैध वसूली करने में खुशी होती है पीड़ित युवक पन्नालाल ने बताया कि दबंग कई वर्षो से गरीब ठेले वालों को डरा धमकाकर वसूली करते हैं हर माह वसूली की रेट बढ़ाते हैं जिससे की गरीब अपना रोजगार बंद कर भाग जाए अपनी रोजी रोटी बंद होता देख पीड़ित ने पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है अब देखना है पुलिस दबंगों के खिलाप कोई कार्रवाई करती है या सिर्फ कागजी खानापूर्ति करती है।