न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
शुक्रवार को आचार्य श्री भिक्षु का 299वाँ जन्मदिवस एवं 267 वाँ बोधि दिवस पर JPL परिवार श्रीडूंगरगढ़ द्वारा सवा लाख जप का आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन ओसवाल पंचायत भवन कालू बास में रखा गया था इस निर्जरा के अध्यात्मिक अनुष्ठान में 43 प्रतिभागी ने 17 सामयिक 1399 माला कर अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। इस अनुष्ठान में जैन समाज के श्रावक व श्राविका ने ॐ भिक्षु जय भिक्षु का
जप मात्र 3 घंटे में 151092 बार जप कर स्वर्णिम इतिहास रचा JPL परिवार ने इस अनुष्ठान में सहयोगी रहे प्रायोजक जैन मोबाइल एंड कंपनी, संयोगकर्ता श्री ओसवाल पंचायत भवन एवं समस्त सहभागियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।




























Leave a Reply