गाडरवारा l शुक्रवार की सुबह पलोहा थाना के अंतर्गत तेंदूखेड़ा मार्ग पर एक डंपर एवं पिकअप की आमने-सामने से टक्कर हो गई थी जिसमें पिकअप चालक बुरी स्थिति में फस गया था इस घटना की सूचना पलोहा पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी भगत साहब एवं संबंधित स्टाफ घटना स्थल पर पहुंचे तथा कटर से पिकअप वाहन को काटकर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला तथा उसे शासकीय चिकित्सालय गाडरवारा इलाज हेतु भेजा गया ।