जगन्नाथ पासवान हजारीबाग
हजारीबाग के इस ब्लॉक में पसरा सन्नाटा…पुलिस फोर्स के बूटों की आवाज से हड़कंप, जानिये हुआ क्या है?
झारखंड में हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड के महूदी में दो समुदायों के बीच झड़प हुई है जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. पूरा मामला महूदी रामनवमी जुलूस मार्ग से जुड़ा हुआ है. विगत 13 जुलाई से हिंदू धर्मावलंबी हनुमान चालीसा का पाठ कर धरना पर बैठ गए कि उन्हें महुदी से जुलूस निकालने की अनुमति दी जाए. बताया जा रहा है कि शांति व्यवस्था बहाल रहे इसे देखते हुए हिंदू धर्म प्रचारक को पुलिस ने बीती रात हिरासत में ले लिया. वहीं आज विवाद बढ़ गया और पथराव की घटना हुई. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है. हिंसक घटना को लेकर पुलिस के द्वारा किसी भी व्यक्ति को घटनास्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही