नगरा(बलिया)- भारतीय स्टेट बैंक की नगरा शाखा में पेंशन धारकों की बैठक शाखा प्रबंधक दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पेंशन धारकों को एसबीआई द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही साईबर अपराधो से सावधान रहने एवं बचने की भी जानकारी दी गई।
बैठक में शाखा प्रबंधक दीपक कुमार सिंह ने कहा कि पेंशन धारकों एवं वरिष्ठ नागरिकों को बैंक में अब पंक्तिबद्ध होकर अपना काम नही कराना पड़ेगा। ऐसे लोग शाखा प्रबंधक के ऑफिस में बैठे रहेंगे और कर्मचारी उनका काम करके उन्हें सौप देंगे। कहा कि यदि बैंक में आपको कोई दिक्कत हो रही हो तो उसकी शिकायत मुझसे निःसंकोच कर सकते हैं। बैंक द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में भी शाखा प्रबंधक ने पेंशन धारकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी। बैंक द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य बीमा के बारे में भी जानकारी दी गई। साईबर अपराधो के बारे में जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक ने कहा कि यदि आपके मोबाइल पर कोई लिंक आती है तो उसे टच न करे। कोई बैंक की ओटीपी आदि के लिए फोन करे तो आप सीधा कहिए कि मैं शाखा प्रबंधक से बात कर ले रहा हु या बैंक में जाकर बात कर रहा हु। किसी के बातचीत एवं बहकावे मे आकर खाता आदि के सम्बंध में कुछ न बताए। बैठक के उपरांत शाखा प्रबंधक ने सभी पेंशन धारकों एवं गणमान्य नागरिकों को अंगवस्त्र एवं गुलाब पुष्प से सम्मानित किया। इस मौके पर कैशियर विकास कुमार, फील्ड ऑफिसर पुष्पेंद्र कुमार, पीडीएम अरविंद कुमार, अनीस अहमद, दिवाकर सिंह, फतेह बहादुर सिंह सहित सभी बैंक कर्मचारी उपस्थित रहें।