न्यूज रिपोर्टर मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ जैन समाज के लिए आज की अहम व प्रसन्नता की खबर जैन समाज के युवाओं टीम JPL परिवार द्वारा एक नई पहल का आयोजन किया जा रहा है JPL परिवार ने बताया की आचार्य भिक्षु के 299वें जन्म दिवस व 267 वें बोधि दिवस के पावन अवसर पर आचार्य भिक्षु के प्रति श्रद्धा समर्पण के लिए जे.पी.एल. परिवार श्रीडूंगरगढ़ द्वारा प्रथम बार सवा लाख ॐ भिक्षु मंत्र के जप का आध्यात्मिक आयोजन रखा गया है टीम JPL परिवार ने श्रावक श्राविकाओं कर्म निर्जरा के इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने व आयोजन को सफल बनाने में सहयोगी बनने की अपील की हैं।
आयोजन स्थान -श्री ओसवाल पंचायत भवन, कालू बास, श्रीडूंगरगढ़,उपरला तल्ला
समय-सांय 6 बजे
नोट-यथासंभव प्रयास रहे आसन,माला सामायिक किट साथ में लावे*