• आयुष्मान आरोग्य मंदिर कालागर में 25 जुलाई को लगेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर।
नैनीताल क्षेत्र के समाजसेवी पंचम सिंह मेवाड़ी द्वारा ग्राम सभा कालागर, क्वैराला में स्वास्थ्य शिविर लगाने की मागं पर 25/07/2024 को ग्राम सभा कालागर, क्वैराला में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें डा० राकेश मेवाड़ी चिकित्सा अधिकारी, ममता कौर नर्सिंग अधिकारी, राजपाल कोहली लैब तकनीशियन, मनीष मेहरा एस० टी० एस०,गीता जोशी महिला स्वास्थ्य कार्यकत्री एवं प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र कालागर के अंतर्गत सभी आशा फैसिलेटर व आशा कार्यकत्री मौजूद रहेंगे।इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में लोगों को ओ०पी०डी०, स्क्रीनिंग हाइपरजेंशन, डायबीटिज, जॉच टी०बी रकनींग टीकाकरण व जल जनित रोगो पर जागरूकता कार्यकम तथा अन्य स्वास्थ्य योजनाओ पर जानकारी प्रदान की जाएगी। इस पर पंचम सिंह मेवाड़ी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी ओखलकांडा (नैनीताल) का आभार जताया।