न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
क्षेत्र के बिग्गाबास रामसरा में शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी राउमावि के प्रांगण में उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने स्कूल परिसर में विद्यार्थियों द्वारा पूर्व में किए गए पौधारोपण के वृक्ष बन जाने पर सक्रिय विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए
पर्यावरण संरक्षण के दायित्व को निभाने की बात कही।
मित्तल ने श्मशान भूमि में पौधारोपण कर इस मानसून का पौधारोपण अभियान प्रारंभ किया। इस दौरान तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा भी मौजूद रहें और उन्होंने ग्रामीणों से पौधे लगाने मात्र से नहीं साथ मे उनका पालन कर पौधों को वृक्ष बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा सभी ग्रामीण सामूहिक प्रयास करें जिससे गांव हरित गांव में बदल सकें। यहां विकास अधिकारी मनोज धायल, ग्राम विकास अधिकारी सुभाष बुरड़क भी मौजूद रहें। इस दौरान सरंपच लक्ष्मणराम जाखड़ ने सभी का स्वागत किया व विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम सहित
बड़ी संख्या में मौजिज ग्रामीण व सैंकड़ों विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल हुए।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने गांव बिग्गाबास रामसरा में पौधारोपण अभियान प्रारंभ किया।
तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा ने पौधारोपण अभियान की शुरुआत की