न्यूज रिपोर्टर मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
गांव कोटासर की श्री करणी गौ सेवा समिति गौशाला में बुधवार देवशयनी एकादशी के पावन पर्व पर बेंगलुरु प्रवासी जय चन्दलाल डागा अपनी धर्मपत्नी श्रीमती चंदा देवी डागा सहित गौशाला के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने गौवंश को गुड़ खिलाकर पूरे गौशाला का अवलोकन कर मार्गदर्शन किया। मुंबई प्रवासी गणेश मल सुथार दुलचासर के द्वारा गौवंश को एक कड़ाई लापसी भंडारा का भोग लगाया। गंगा शहर के राजेंद्र कुमार जोशी ने गौवंश को गुड़ का भोग लगाया। दुलचासर की अभिनव स्कूल के वीरेंद्र सिंह राठौड़,एवं बेंगलुरु की गुप्त दानदाता द्वारा एक कड़ाई खल भंडारा समर्पित किया गया। दुलचासर के स्वर्गीय श्री गोविंद राम जी सोनी की सुपुत्रिया पुष्पा,सुलोचना,कंचन,लीला सोनी परिवार सहित गौशाला पधारकर गो वंश को सामूहिक रूप से एक कड़ाई खल का भंडारा समर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की । गौशाला कमेटी के ओमसिंह,हरदास,भगदासजेड मूलाराम किशोर सिंह,प्रेम देवासी आदि ने गौ सेवा में सहयोग करते हुए गौशाला पधारे भामाशाओं को गौशाला स्मृति चिन्ह एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।
जयचन्द लाल डागा धर्मपत्नी चन्दा देवी गंगाशहर निवासी हाल बेंगलुरु