नवानगर, बलिया। बेल्थरा मार्ग के नवरतनपुर चट्टी पर टेंपो के पलटने से दो व्यक्ति गिरकर गंभीर रूप से घायल । दोनों की स्थिति नाजुक । जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मझवलिया निवासी चंदन पुत्र हरिंदर राजभर और मुन्नीलाल पुत्र रामसनेही राजभर बुधवार की रात में टेंपो पड़कर अपने गांव मझवलिया आ रहे थे कि नवरतनपुर के समीप रात होने के कारण टेंपो और असंतुलित होकर गहरे गड्ढे में पलट गई, जिससे दोनों वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चालक कूद कर भागने में सफल रहा । घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों ने रात में ही दोनों घायलों को 108 को सूचना देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने चंदन राजभर को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।