रिपोर्टर:- आलम खान
सिकंदरपुर(बलिया):-प्रदेश सरकार के अदूरदर्शी सोच के कारण जिला कारागार बलिया में बंद कैदियों की सिफ्टिग मऊ और आजमगढ़ के जिला कारागार में की योजना बनाई जा रही है।पूर्व मंत्री /विधायक मो०जियाउद्दीन रिजवी ने बताया कि पता चला है कि बलिया जेल में बंद कैदियों को दूसरी जगह सिफ्ट किया जा रहा हैं।जो प्रशासन एवम सरकार की अदूरदर्शी सोच को दर्शाता है।आजमगढ़ और मऊ जेल में कैदियों के शिफ्ट किए जाने से कैदियों के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही साथ आर्थिक शोषण भी होगा। जेल में निरुद्ध कैदियों से मिलने में उनके परिजनों का समय के साथ साथ आर्थिक अपव्यय होगा। कैदियों को पेशी पर लाने में और ले जाने में पुलिस बल को भी कठिनाई होगी।साथ ही साथ सरकारी धन का भी अपव्यय होगा। प्रदेश सरकार और प्रशासन से मेरी माग है कि जब तक नई जिला जेल बन न जाय।तब तक कैदियों को बलिया जेल में ही रहने दिया जाय।