सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। इंदरगढ़ में गौरक्षको ने तस्करी को ले जा रही 77 गौवंश सहित 4 गौ तस्करों को पकड़ा।
दतिया। दतिया जिले के नगर इंदरगढ़ के ग्वालियर रोड सरजू गैस एजेंसी के पास से आज नगर के गौसेवको ने लगभग 77 गौ वंश के साथ 4 गौ तस्करो को पकड़ा,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गौ तस्करों को गिरफ्तार किया,
गौ तस्कर गौ वंश को तस्करी के लिए ले जा रहे, ऐसी सूचना नगर के हिंदू संगठन एवं गौ रक्षको को मिली थी,उन्होंने मौके पर जाकर चार लोगों को गौवंश सहित पकड़ा। तस्कर श्योपुर जिले के विजयपुर के बताए जा रहे हैं। सभी गौवंश को तस्करो से मुक्त कराया गया।
इंदरगढ़ पुलिस ने गौरक्षक के आवेदन पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।