रिपोर्टर सुधीर गोखले
सांगली जिले से
आज पुरे महाराष्ट्र के साथ देशभर मे आषाढी एकादशी मनाई जा रही है । आज गरीब और किसानों का दाता माने जाने वाले पंढरपुर के श्री विठ्ठल जी के सामने भाविक बडी संख्या मे उपस्थित रह कर पूजा अर्चना करते है । मिरज में भी उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता विवेक (बंडू) जी शेटे और उनके परिवार ने फर्स्ट स्टेप प्री स्कुल मे छोटे बच्चों कि दिंडी का आयोजन किया सु श्री अपर्णा विवेक शेटे और प्रिंसिपल सुश्री कविता मेहरा जी के मार्गदर्शन मे हुई इस दिंडी मे बडी संख्या मे बच्चों ने पारंपरिक वेष भुषा मे हिस्सा लिया । इस दिंडी मे बच्चों ने श्री विठ्ठल और रुक्मिणी के वेशभूषा धारण कर सजाये हुवे बडे रथ मे बैठं कर सबको आशीर्वाद दिये उद्यमी विवेकजी शेटे और उनका पुरा परिवार हर साल इस दिंडी का आयोजन करते है हाल हि मे उन्होने गरीब बच्चों कि शिक्षा के लिये पद्मावती शांती सेवा फौंडेशन कि स्थापना कि और साथ मे फर्स्ट स्टेप प्री स्कुल शुरु किया जिसमे आम बच्चों को अंग्रेजी कि शिक्षा मिले और हमारे देश का भविष्य और उज्वल हो इस स्कुल मे जानी मानी प्रिंसिपल कविताजी मेहरा जो कि बहोत से अंग्रेजी स्कुलो कि फौंडेशन मे सहयोग दे चुकी है । इस स्कुल के निर्माण मे भी उनका बडा सहयोग रहा है । आज निकली इस दिंडी का आयोजन फर्स्ट स्टेप प्री स्कुल ने किया ।