Advertisement

गाजीपुर : प्रधान प्रतिनिधि व शिक्षक की अज्ञात हमलावरों ने लाठी डंडे पीटकर बेहरमी से किया हत्या

https://satyarath.com/

Reporter ,आशुतोष मिश्रा गाजीपुर

गाजीपुर : प्रधान प्रतिनिधि व शिक्षक की अज्ञात हमलावरों ने लाठी डंडे पीटकर बेहरमी से किया हत्या

 

गाजीपुर जिले अंतर्गत बहरियाबाद थाना क्षेत्र के बधाई गांव निवासी प्रधान प्रतिनिधि व प्राथमिक पाठशाला तीसडा के सहायक अध्यापक सुनील उर्फ अनिल यादव 38 वर्ष पुत्र श्याम केस यादव 15 जुलाई की देर शाम गांव के बनवारी दास जूनियर हाई स्कूल के पास कूड़ा घर के पास वन विभाग से आए पौधे देखने के लिए घर से गए थे। ग्रामीण का कहना है कि दो बाइक पर पांच नकाब पोश बदमाश मृतक सुनील उर्फ़ अनील यादव को बाइक पर ही घेर लिया और से बुरी तरह इतना पिटा की सिर,कंधा और कान में गंभीर चोट आने से रक्तस्राव होने लगा। हमलावर बगल के खेत से होते हुए मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की शोरगुल सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंचे। और तत्काल बहरियाबाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ट्रीटमेंट करने के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया। जहां ईलाज के दौरान प्रधान प्रतिनिधि व शिक्षक की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने कहा कि बधाई गांव में 25 वर्षों तक शिवपूजन यादव प्रधान थे जिनका कामकाज सुनील उर्फ अनिल यादव देखा करता था। 18 वर्ष पूर्व श्याम देव यादव लेखपाल की हत्या के मामले में शिवपूजन यादव को आजीवन कारावास हुई थी। शिवपूजन की जेल जाने के बाद मृतक सुनील और सुनील यादव ने अपने भाभी इंदु देवी पत्नी स्वर्गीय बाला यादव को प्रधानी जिताया था। लोगों में चर्चा ही कहीं इस मामले को लेकर हत्या तो नहीं हुई। दूसरा विवाद गांव में चुनावी रंजीश भी काफी दिनों से चल रहा था। लगभग तीन माह पूर्व में भी पांच की संख्या में हमलावरों ने दिनदहाड़े बंदूक के बट से मारने का मामला प्रकाश में आया था। जिससे हमलावर कूड़ा घर कि टिन शेड तोड़ दिया था। ग्रामीणों का कहना मृतक सुनील उर्फ अनिल काफी मिलनसार था और उसका राजनीतिक साख इतना बढ़ गया था कि उसके आगे बड़े-बड़े सुरमा राजनीति में धराशाई हो जा रहे थे।

मृतक छः भाइयों में सबसे छोटा था और मृतक कि एक लड़कियां एक लड़का था।पूरा परिजन दरवाजे पर बैठकर भी रो रहे थे। मृतक का शव शाम पोस्टमार्टम के बाद बहरियाबाद थाने आया जहां ग्रामीणों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, अटल सिंह,सोनू सिंह, भाजपा के पूर्व जखनिया विधानसभा के प्रत्याशी रामराज बनवासी, सहित अन्य नागरिकों ने पहुंचकर परिवार के प्रति शोक संवेदना जताते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।

_SHOबहरियाबाद थाना अध्यक्ष_ शैलेंद्र पांडे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है कई बिंदुओं को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है जल्द खुलासा किया जाएगा।

_Co सैदपुर पुलिस उपाधीक्षक_ शेखर सेंगर ने कहा कि रात में अज्ञात हमलावरों द्वारा लाठी डंडे से घायल किया गया था पर जिन्होंने ट्रॉमा सेंटर परिजन ले गए जहां व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में परिजनों से पंचायत लेकर पोस्टमार्टम कराया गया तथा तहरीर लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!