बस्ती।लालगंज पुलिस के सह पर दबंग विनय पाल रेप पीड़िता को फ़ोन पर दे रहा भद्दी भद्दी गालियां ।
रिपोर्ट – अमित कुमार
बस्ती (यूपी)
लालगंज पुलिस के सह पर दबंग विनय पाल रेप पीड़िता को फ़ोन पर दे रहा भद्दी भद्दी गालियां ।
जिसका ऑडियो भी हो रहा है वायरल होने के बाद लालगंज पुलिस नही ले रही संज्ञान।
जबकी पीड़िता उच्च अधिकारियों से लगा चुकी है कई बार न्याय की गुहार।
जबकि लालगंज पुलिस मामले में गलत आख्या लगा के लगा चुकी है रिपोर्ट।
इतना ही नही रेप पीड़िता के घर पर रेप का आरोपी विनय पाल बार बार भद्दी भद्दी गालियां देते हुए दे रहा है जान से मारने की धमकी।
यहाँ तक एसपी और दरोगा को भी रेप के आरोपी ने दी भद्दी गालियां।
पूरा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार से है जुड़ा।