सत्यार्थ न्यूज हरदा//मूंग नहीं तौलने पर किसान ने रोड पर मूंग की भरी ट्राल खाली करके प्रदर्शन किया मोर्चा संभाला अभिजीत शाह विधायक !
ग्राम पंचायत तजपुरा के किसान का कहना है कि पहले मूंग टाली फैल कर दी फिर पैसे की मांग की गई फिर पास कर दी जब पैसे नहीं दिए तो फेल कर दी
ग्राम तजपुरा के बेबस किसान हरि सिंह राजपूत का आज सब्र टूट गया किसान ने अपनी मूंग उपज को आज सहकारिता समिति तजपुरा के सामने मुख्य सड़क हरदा छीपानेर मार्ग पर मूंग उपज को मुख्य सड़क पर ट्राली खाली करके अपनी मूंग उपज नहीं तौलने और लगातार समिति कर्मचारियों और वेयरहाउस प्रबंधक से प्रताड़ित होकर किसान ने उठाया यह कदम पूर्व में ही किसान द्वारा जिला कलेक्टर कृषि विभाग अधिकारी और सहकारिता अधिकारी और मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर को आवेदन देकर शिकायत कर चुका लेकिन समाधान नहीं मिलने पर आज किसान ने उठाया ये कदम
टिमरनी विधायक अभिजीत शाह और पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण पवार मौके पर पहुंचे