न्यूज चीफ रिपोर्टर रामाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
पूर्व कांग्रेस पार्षद ने पालिकाध्यक्ष को श्रद्धांजलि देने का प्रदर्शन किया था। जिस पर पालिकाध्यक्ष ने आपत्ति जताते हुए पूर्व पार्षद सहीत अन्य जनों पर सोमवार को मामला दर्ज कराया गया। आज इस मामले में एक नया मोड़ आया है कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत किया। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ सौंपे ज्ञापन में कहा है कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन जायज है, जनता की आवाज को दबा कर तानाशाही सहन नहीं की जा सकेगी। यदि पालिकाध्यक्ष ने मामला वापस नहीं लिया तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा। पालिका अध्यक्ष ने दुर्भावना से ग्रसित होकर यह कार्य किया है। गंदगी का आलम सभी वार्डों में है और लोग आवाज भी उठाएंगे तो क्या सभी पर मुकदमा ही दर्ज होगा या सफाई भी
मामले की निष्पक्ष जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की जावे। इस दौरान पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा,नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, पार्षद हीरालाल कूकना,दाऊद काजी,यूसुफ चुनगर, संदीप मारू, दिलशाद,राजू माली,विमल भाटी,मनोज पारख,रामकिशन गावड़िया, रमेश प्रजापत,कन्हैयालाल सोमानी,सुरेंद्र महावर,प्रकाश दुसाद,दीपक गौतम,मूलचंद स्वामी,संदीप धनखड़,संतोष गोदारा, राहुल बाल्मीकि, सदर सद्दामहुसैन,राहुल मोदी,हरि प्रजापत,नंदू बासनीवाल,मोहनलाल प्रजापत,रमेश बासनीवाल,मांगीलाल काजी,ओमप्रकाश गुरावा, सज्जन गुरावा, हरि जोशी,नोरतन पुरोहित,श्रीचंद रेगर,विजय तुनगरिया,अब्बू साहिल भुट्टा,नेमीचंद प्रजापत,अमीन सोलंकी, केशराराम सांसी,कालू वाल्मीकि, राजन मूड,शुभकरण माली सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।