• अनुशासन व समयबद्धता की सीख देते ते हैं पुस्तकालय : बी०एस०ए०
ललितपुर । जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को नालंदा लाइब्रेरी में पुस्तकालय के महत्व के बारे में बोलते हुए कहा की पुस्तकालय जीवन में अनुशासन और समयबद्धता की सीख देते वास्तव में व्यक्ति की सच्ची मित्र पुस्तक ही होती है ।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ललितपुर जनपद में आने से पूर्व उन्हें बताया गया था । कि यह जनपद प्रदेश का सबसे दूरस्थ जनपद है तथा विकास की राशि पीछे छूटा हुआ है लेकिन नालंदा डिजिटल लाइब्रेरी में जिस प्रकार से यहां विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं निश्चित ही यह शुभ संकेत है । यहां के विद्यार्थी भी बड़े-बड़े शहरों के विद्यार्थियों के समान सरकारी नौकरी की प्रतिस्पर्धा में कंधे से कंधा मिलाकर तैयारी कर रहे हैं । अपने लक्ष्य को पाने के लिए उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अभिषेक शर्मा ने माल्यार्पण कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्वागत और अभिनंदन किया जिला और शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ हेमंत तिवारी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया । बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने राजकीय शिक्षक संघ के प्रा. महामंत्री ने केदारनाथ तिवारी की शिक्षा के प्रति सोच की सराहना की और उनके प्रयासों को जनपद के लिए उल्लेखनीय बताया ।
राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी ने अपने उद्बबोधन में कहा कि जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में अवसर उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने सतत प्रयास किया है वर्तमान में यदि कोई मेधावी विद्यार्थी धन भाव के कारण अपनी तैयारी नहीं कर पा रहा है , तो वह उसके लिए शासन स्तर से यथासंभव मदद दिलाने का आह्वान प्रयास करेंगे शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ हेमंत तिवारी ने पुस्तकालय के महत्व समूह चर्चा व शैक्षिक सेमिनार में प्रतिभागिता के विषय पर अपने विचार रखें । इस अवसर पर शिक्षक अभिषेक शर्मा रूपेश साहू जसवंत सिंह सुशील रावत सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट
Leave a Reply