न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह
स्थान- भिंड
रौन जनपद में चल रहा अनिश्चित कालीन धरना सीईओ के आश्वाशन के बाद हुआ समापन
रौन (लहार)– जनपद रौन में ग्राम ढिमौलें की मढैयन ग्राम पंचायत बोनापुरा में जल भराव की समस्या को लेकर वीरू धनोलिया के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन को जनपद सीईओ ने 7 दिन का आश्वासन दिया और आज ही सरपंच और जनपद कर्मचारियों ने जल भराव समस्या को लेकर लगभग सभी प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है जिस पर वीरू धनोलिया ने कहा की अगर 7 दिन के अंदर काम शुरू नहीं किया गया तो अगला प्रर्दशन जल सत्य ग्रह के रूप में जहां पर जल भराव है उसी जगह पर किया जाएगा ,आज धरना में उपस्थित लोगों में गजेंद्र सिंह नरवरिया,मौसम सिंह मल्होत्रा भीम सेना जिला अध्यक्ष, आरपी मल्होत्रा,रामवीर भास्कर जिला सचिव, भूरे कनेरिया बीएसपी विधान सभा प्रभारी अटेर, एड.दिनेश दोहरे बीएसपी विधान सभा अध्यक्ष लहार सूरज विमल जिला अध्यक्ष भीम आर्मी मंजीत नोटियाल, बंटी गर्ग के साथ ग्राम ढिमौले की मड़ियन के सभी ग्राम बासी उपस्थित रहे ।