रिपोर्टर ( रावेंद्र केशरवानी ,रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) हत्या के अभियोग का वांछित अभियुक्त थाना करछना पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के अंदर हिरासत पुलिस लिया गया, निशादेही पर आलाकत्ल बरामद*
(प्रयागराज )थाना करछना पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 235/2024 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहित का वांछित अभियुक्त सचिन आदिवासी पुत्र रोहणी निवासी कुलमई थाना करछना जनपद प्रयागराज को ग्राम कुलमई के पास थाना क्षेत्र करछना से आज दिनांक 15.07.2024 को पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्त उपरोक्त की निशादेही पर आलाकत्ल फावड़े का बेत खूनआलूद बरामद किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 15.07.2024 को वादी हरीराम आदिवासी पुत्र स्व0 छोटेलाल आदिवासी निवासी ग्राम लवायन कलां चटकहना पो0 टीएसएल नैनी थाना औ0क्षेत्र जनपद प्रयागराज ने थाना करछना पर उपस्थित आकर सूचना दिये कि दिनांक 14.07.2024 को उनके दामाद दीपक आदिवासी पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम कुलमई थाना करछना जनपद प्रयागराज के ऊपर अभियुक्त सचिन आदिवासी पुत्र रोहणी निवासी ग्राम कुलमई थाना करछना प्रयागराज द्वारा हमला कर उनकी मृत्यु कारित कर दी गयी है। उपरोक्त सूचना के आधार पर थाना करछना पर मु0अ0सं0 235/2024 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहित बनाम सचिन आदिवासी उपरोक्त पंजीकृत किया गया। थाना करछना पुलिस एवं सर्विलांस टीम के अथक प्रयास के फलस्वरुप वांछित अभियुक्त सचिन आदिवासी उपरोक्त को 24 घण्टे के अन्दर हिरासत में लिया गया। पूछताछ के क्रम में अभियुक्त सचिन द्वारा बताया गया कि दीपक से हमारी पटती नही थी, वह अक्सर शराब पीकर मुझे गाली देता था । उस दिन भी मुझको गाली दे रहा था। इसी वजह से मैं गुस्से में आकर उसके ऊपर हमला कर दिया तथा जब वह गिर पड़ा तो मैनें तीन-चार प्रहार और किए, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा मै वहां से भाग गया ।
*अभियुक्त का विवरण-*
सचिन आदिवासी पुत्र रोहणी निवासी कुलमई थाना करछना जनपद प्रयागराज, उम्र लगभग 22 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल फावड़े का बेत खूनआलूद ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण*
1.मु0अ0सं0 235/2024 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहित थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1.प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 आकाश कुमार राय थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0 उमेश यादव थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.उ0नि0 रामभवन वर्मा थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5.उ0नि0 राजबहादुर यादव थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6.उ0नि0 अमित कुमार सिंह थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7.कां0 सुधान्शु राय सर्विलांस सेल यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8.कां0 अजय कुमार सिंह थाना करछना कमिश्नेरट प्रयागराज ।
9.कां0 अनुज बाजपेई थाना करछना कमिश्नेरट प्रयागराज ।
10.कां0 विकाश कुमार थाना करछना कमिश्नेरट प्रयागराज ।
11.कां0 अनुज कुमार वर्मा थाना करछना कमिश्नेरट प्रयागराज ।