सिंगरौली से सुनील पांडे की रिपोर्ट
ग्राम पचायत केउटली]नक्षंत्र वाटिका में राज्यमंत्री ने किया पौधारोपण
मॉ के नाम पौधा रोपण करने में सुखद अनुभूति होती है :-श्रीमती राधा सिंह
सिंगरौली पूरे प्रदेश के भाति सिंगरौली जिलें में भी एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत जन प्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों, आम जन के द्वारा वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत केउटली के नक्षंत्र वाटिका में मध्यप्रदेश शासन की राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह के द्वारा एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुये राज्य मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा वातावरण का परिशोधन के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने मां के नाम से एक पौधा अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए। पौधे के बड़े होने तक देखरेख भी करनी चाहिए। भीषण गर्मी से निजात पाने एवं एसी से मुक्ति पाने के लिए इस अभियान को सफल बनाने व प्रकृति के साथ सहयोग की भावना के साथ सभी को पौधे लगाने चाहिए। उन्होने कहा कि केवल पौधरोपण करना ही पर्याप्त नहीं है उनकी देखभाल भी जरूरी है। वृक्षों के बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। वृक्षों से ही हमें प्राणवायु मिलती है।
राज्यमंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि वृक्षो से हमें अनेक प्रकार की औषधियां, फल, फूल व छाया प्राप्त करते हैं। भावी पीढ़ी को यदि स्वस्थ, खुशहाल रखनी है तो पर्यावरण में संतुलन बनाए रखना है तो हमें अधिक से अधिक पौधे रोपना होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सभी पेड़ लगाने के काम कर रहे हैं। अब हम सब की जिम्मेदारी है कि हम भी इस अभियान में सहभागी बन मॉ के नाम पौधा रोपित कर उनकी सुरंक्षा करे ताकि आने वाले समय में ये पौधे एक विशाल वृक्ष के रूप में परिवर्तित हो सके। इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. राविन्द सिंह,जनपद अध्यक्ष चितरंगी सिया दुलारी,जनपद सदस्य श्रीमती सुषमा सिंह, एसडीएम सुरेश जाधव, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋषि नारायण सिंह, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।