रिपोर्टर (रावेंद्र केशरवानी ,रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) करछना थाना के कुलमई में युवक की धार दार हथियार से हत्या
(प्रयागराज ) करछना थाना क्षेत्र कुलमई का एक युवक रविवार शाम को पास स्थित बाजार से घर के लिए सब्जी लेने गया था तथा बाजार से लौटते समय उसके घर के करीब दोसौमीटर की दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने उसे घेर कर ताबड़तोड़ धारदार हथियार बल्लम बरझा कटवासे से वार कर हत्या कर दी , मृतक दीपक आदिवासी 24 वर्ष पुत्र राम अवतार निवासी कुलमई निषाद बस्ती थाना करछना का निवासी है, घर के पास हुई वारदात से जानकारी होने पर परिजन उसे गाड़ी में लाद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना लें गये जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया , मृत्यु की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं सूचना पर पहुंची करछना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, देर शाम खबर लिखे जाने तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी तथा पुलिस वारदात को लेकर कयी एंगल पर जानकारी जुटाने और हमलावरों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है,