रिपोर्टर – प्रकाश चंद मिश्रा
सत्यार्थ न्यूज विदिशा
मेडिकल चिकित्सा की शिक्षा हिन्दी में देने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य – राज्य मंत्री श्री पटेल
राष्ट्रीय चिकित्सा संगठन और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता निभाई
चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय चिकित्सा संगठन और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के तत्वाधान में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों के डीन व प्रोफेसरों, व्याख्याताओं की मुलाकात कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां देश की मातृभाषा हिन्दी में चिकित्सा शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश से यह आयोजन किया जा रहा है उससे निश्चित ही मध्यप्रदेश गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में नए उन्नयनों से यह आयोजना जाना जाए ताकि चिकित्सा में और बेहतर सुविधाएं विद्यार्थियों और मरीजों को मिल सकें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण आयोजन के सारगर्भित सुझावों पर प्रदेश में अमल लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आयोजन के प्रति सभी के प्रति शुभकामनाएं अभिव्यक्त की हैं।
पौधरोपण –
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने आज विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में पहुंचकर अमरुद का पौध-रोपित किया। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा के अतिरिक्त आयुक्त आईएएस डॉक्टर पंकज जैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा के डीन मनीष निगम ने आयोजन के उद्देश्यों को रेखांकित किया और आगंतुकों का स्वागत किया है। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य के चिकित्सकगणों ने सहभागिता निभाई है।