Advertisement

बलिया के कटान क्षेत्र में माननीयों के बाद आज पहुँचे डीएम,कटान पीड़ितों ने घेरा

https://satyarath.com/

बलिया के कटान क्षेत्र में माननीयों के बाद आज पहुँचे डीएम,कटान पीड़ितों ने घेरा

बाँसडीह
रिपोर्टर:-आलम

एक तरफ बारिश के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है। तो दूसरी तरफ बाँसडीह तहसील क्षेत्र ने सरयू नदी ने उग्र रूप ले लिया है।जहां भोजपुरवा गांव में लोग अपना आशियाना उजाड़ रहे हैं। तीन दिन पहले एमएलए, एडीएम, एसड़ीएम ने दौर किया था,शनिवार को सपा के सांसद रमाशंकर राजभर ने जायजा लेकर संसद में बात उठाने की बात कही थी। ऐसे में रविवार को अचानक डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार पूरी टीम के साथ जैसे ही पहुँचे,तो आक्रोशित ग्रामीणों ने घेर लिया।वहीं जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया।

बता दें कि लगभग एक हफ्ता से सरयू नदी उपजाऊ ज़मीन को काट रही है।अब गांव की तरफ रुख कर दिया है। अपने घरों को खुद लोग जब उजाड़ते देखे गए तब की सूचना पर शुक्रवार को भाजपा विधायक केतकी सिंह ने जिला प्रशासन को सूचना दिया।तो उसके बाद एडीएम एसडीएम तहसीलदार मौके पर पहुँच गए थे। इतना ही नही शनिवार को सलेमपुर सांसद रामाशंकर राजभर विद्यार्थी कटान और लोगो के घर उजाड़ने की सूचना पर न केवल पंहुचे बल्कि वही से जिला प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि यहाँ कटान पीड़ितों पर ध्यान नही दिया गया तो इस बात को संसद में उठाऊंगा।

आनन फानन में रविवार को पहुँचे डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार
रविवार को भोजपुरवा में जैसे ही डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार कटान पीड़ितों के बीच पहुँचे तो कटान पीड़ितों का आक्रोश अलग अंदाज में था।कटान पीड़ितों ने डीएम से साफ तौर पर कहा कि हम लोगो के रहने के लिये ब्यवस्था किया जाय।न रहने का घर है, नखाने के लिये कुछ बचा है।इस बात पर डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने विशेष रूप से महिलाओं को समझाते हुए कहा कि आप सब के लिये रहने की ब्यवस्था की जा रही है।जिसका नुकसान हुआ है।जांचोपरांत सछि आने के बाद भरपाई प्रशासन द्वारा किया जाएगा ।
डीएम के पहुँचने से पहले बाढ़ विभाग द्वारा कतानरोधी कार्य के लिये बॉस बल्ली व ईंट, बोरी आदि समान कटान स्थल पर पहुँच चुका था।इसका भी ग्रामीणों ने विरोध किया।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!